
रतलाम mp
रिपोर्टर राहुल बैरागी
Mo, 7354434732
जावरा चौपाटी के राजा, लंदन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड और वेब वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज ।
ज्यूरी मेम्बरों ने जावरा पहुंचकर कर आरती पश्चात विधायक डॉ पाण्डेय व समिति सदस्यों को भेंट किया सर्टिफिकेट ।
बंगाल के कारिगरों द्वारा निर्मित 22 फींट ऊंची मिट्टी की प्रतिमा बन रही आकर्षण का केन्द्र ।
मध्यप्रदेश सरकार के माटी के गणेश अभियान से प्रेरित होकर जावरा शहर की ज्वाला श्री गणेश उत्सव समिति (चौपाटी के राजा) ने अपने 15 वें गणेशोत्सव में 22 फीट ऊंची मिट्टी की प्रतिमा बनाकर वल्र्ड रिकार्ड बनाते हुए जावरा शहर को गौरान्वित किया हैं। चौपाटी के राजा की प्रतिमा लंदन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड तथा वेब वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज हुई हैं। ज्यूरी मेम्बरों ने चौपाटी के राजा गणेश पांडाल जावरा पहुंचकर रिकार्ड का सर्टिफिकेट जिले के वरिष्ठ जावरा विधायक व संस्था संरक्षक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के साथ समिति सदस्यों को सौंपा। विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने इस उपलब्धी को केवल समिति ही नहीं बल्कि समुचे विधानसभा व मध्यप्रदेश की उपलब्धी बताया।
लंदन बुक में दर्ज हुए चौपाटी के राजा –
ज्वाला श्री गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मृदा आकृति मूर्ति आर्टस उज्जैन द्वारा 22 फीट ऊंची, 10 फीट चौड़ी तथा 6 फीट मोटी मिट्टी की प्रतिमा बंगाल के 10 कलाकरों ने मिलकर तीन माह की कड़ी मेहनत के बाद बनाई गई, प्रतिमा को समिति द्वारा लंदन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड तथा वेब वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज करने हेतु नामिनेट किया था। जिसमें प्रतिमा को सिलेक्ट कर लिया गया। जिसके बाद टिम जावरा पहुंची और गणेश चतुर्थी पर ज्यूरी मेंबर शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया, धरम यादव ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नैश विजयवर्गीय की उपस्थिति में रिकार्ड का सर्टिफिकेट विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के साथ संस्था के शैलेन्द्रसिंह चौहान ओर उनकी टीम को दिया गया ।
बाइट – राकेश राठौड़ समिति सदस्य
बाइट – शैलेन्द्रसिंह चौहान समिति सदस्य