
कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर ने किया शासकीय कन्या छात्रावास का निरीक्षण
उड़ान कार्यक्रम के तहत छात्राओं को मिला मार्गदर्शन
सागर 30 अगस्त 2025
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर राजनंदनी शर्मा ने आज शासकीय कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक स्थिति, रहन-सहन एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान शर्मा ने छात्राओं को उड़ान कार्यक्रम के तहत मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बालिकाओं को उच्च शिक्षा, कैरियर निर्माण एवं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाएँ बेटियों के सशक्तिकरण हेतु संचालित हैं, जिनका अधिकतम लाभ लेकर छात्राएं अपने जीवन में नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकती हैं।
संयुक्त कलेक्टर शर्मा ने छात्रावास की व्यवस्थाओं का भी गहन अवलोकन किया और छात्राओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं बेहतर वातावरण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि आप सभी पूरे मनोयोग ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य करें आपको जो भी आवश्यकता होगी उसको पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी छात्राओं को जो डॉक्टर इंजीनियर या अन्य प्रतियोगी परीक्षा देना चाहती हैं उनको उनकी नोटस भी उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे कि वह अपनी तैयारी कर सके।