जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान और कर्मचारी कल्याण कार्यों हेतु समिति गठित

कलेक्टर की अभिनव पहल

जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान और कर्मचारी कल्याण कार्यों हेतु समिति गठित

सागर 30 अगस्त 2025
कलेक्टर  संदीप जी आर के आदेश अनुसार जिले के समस्त शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान, पेंशन प्रकरणों, न्यायालय में लंबित आर्थिक प्रकरणों, अधिवार्षिकी आयु उपरांत स्वत्वों के भुगतान, और अन्य कर्मचारी कल्याण कार्यों की समय सीमा में निराकरण के लिए एक नई समिति का गठन किया गया है। यह समिति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में कार्य करेगी।

समिति के अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक के.व्ही., संयुक्त कलेक्टर  राजनंदिनी शर्मा, जिला पेंशन अधिकारी अभयराज शर्मा एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी  दिलीप कुमार साहू शामिल हैं।

उक्त समिति यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक माह की पहली तारीख को सभी विभागों से वेतन भुगतान किया जाए, और विभाग प्रमुख इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। अगर विभागों को वेतन, पेंशन या अन्य स्वत्व भुगतान में बजट संबंधी समस्याएं हैं, तो वे समिति के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। समिति इसके बाद उचित कार्यवाही करेगी।

समिति की प्रकरणों की समीक्षा हेतु प्रत्येक माह संबंधित विभागों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी। इस कार्य की नस्ती संचालन/प्रस्तुतीकरण एवं विभागों से समन्वय के लिए समिति सदस्य दिलीप कुमार साहू, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी को दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Comment

Read More