विश्व हिंदू परिषद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को

विश्व हिंदू परिषद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को

विश्व हिंदू परिषद के 61वेस्थापना दिवस एवं हिंदू सम्मेलन का आयोजन महाकवि पदमाकर सभागार में रविवार को आयोजित किया जा रहा है आयोजन की अध्यक्षता अनंत श्री बिभूषित प.पू. संत श्री आत्मानंद जी गिरी महाराज (वरिष्ठ महामंडलेश्वर, जूना अखाड़ा)
करेंगे, मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय समरसता संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  सुनील देव पूर्व महापौर  मनोरमा गौर के मुख्य अतिथित्य , तथा विशिष्ट अतिथि श्री कमलेश सोनी प्रदेश सदस्य स्वर्णकला बोर्ड मध्यप्रदेश शासन कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराएंगे , विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय दुबे,उपाध्यक्ष इ.एस. आर सिंह,महेश नेमा, संगठन मंत्री अनुज परिहार, बृजेन्द्र पटेल , सोनू सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकवि पदमाकर सभागार में दोपहर तीन बजे स्थापना दिवस के अवसर पर परिषद द्वारा विशेष कार्य क्षेत्र में योग्यता पाने वाले छह महिला, पुरुष और छात्रा को सम्मनित किया जाएगा, कार्यक्रम में सभी शहरवासियों से पधारने की अपील भी की गई है।

Leave a Comment

Read More