विधायक प्रदीप लारिया ने रेलवे गेट नं. 25 पर आरओबी निर्माण के लिए लिखा पत्र

रेलवे गेट नं.25 पर शीघ्र आरओबी निर्माण प्रारंभ हो, विधायक लारिया ने अनुमति प्रदान कराने रक्षा मंत्री एवं डिफेंस स्टेट ऑफिसर को लिखा पत्र

सागर/31.08.2025

शनिवार को नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने सेतु निर्माण विभाग एवं रेलवे अधिकारियों के साथ रेलवे गेट नं. 25, 26, 27 और सागर बाईपास पर चल रहे आरओबी निर्माण कार्यों का अवलोकन किया था।

निरीक्षण के दौरान रेलवे गेट नं. 26 और 27 पर निर्माण कार्य प्रगतिरत् रहा किंतु वर्षों के बाद भी डिंपल पेट्रोल पंप के पास, रेलवे गेट नंबर 25 का निर्माण कार्य डिफेंस की परमिशन के कारण अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। उक्त निर्माण कार्य के प्रारंभ न होने के कारण मकरोनिया और सदर की तीन लाख आबादी सहित सागर शहर की जनता चार-पांच वर्षों से सुलभ कनेक्टिविटी का दंश झेल रही है।

विधायक लारिया ने नागरिकों को हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे गेट नंबर 25 पर निर्माण शीघ्र प्रारंभ हो इसके लिए मान.श्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री,भारत सरकार एवं डिफेंस स्टेट ऑफिसर, रक्षा संपदा, मुख्यालय भोपाल को शीघ्र डिफेंस परमिशन कराने अनुरोध किया।

विधायक लारिया ने पत्र में लेख किया कि मेरी विधानसभा क्षेत्र क्र. 40 नरयावली अंतर्गत भोपाल रोड़ से लेकर मकरोनिया तक बनाए जा रहे पांच रेलवे ओवर ब्रिज सालों बाद भी अधूरे है। सागर छावनी परिषद क्षेत्र के रेलवे गेट नं. 25, डिंपल पेट्रोल पंप पर करीब 20 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज बनना प्रस्तावित है। सालों बाद भी डिफेंस की परमिशन के कारण अभी तक इसका निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। अधूरे निर्माण कार्य और ट्रैफिक की वजह से मकरोनिया, सदर एवं सागर शहर में यातायात की समस्या बढ़ रही है। लाखों लोग रोज परेशान हो रहे है जिससे सागर सहित मकरोनिया और सदर (कैंट क्षेत्र) के कई चौराहों, तिराहों पर जाम का कारण भी बन रही है। लोगों को कनेक्टिविटी के लिए मजबूरी में चक्कर लगाकर गंतव्य जाना पड़ रहा है जिससे उनका धन एवं समय अपव्यय हो रहा है। ट्रैफिक दबाव के कारण सड़कें जर्जर हो रही है।

Leave a Comment

Read More