क्षेत्र में किये जा रहे सराहनीय विकास कार्यों पर विधायक प्रदीप लारिया का हुआ नागरिक अभिनंदन

क्षेत्र में किये जा रहे सराहनीय विकास कार्यों पर विधायक लारिया का हुआ नागरिक अभिनंदन

सागर/03.09.2025

बुधवार को नपा मकरोनिया वार्ड 16 के वार्डवासियों द्वारा नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया द्वारा क्षेत्र एवं निकाय में किए जा रहे सराहनीय विकास कार्यों के लिए नागरिक अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक श्रीराम अहिरवार ने प्रसन्नता व्यक्त कर कहा कि हमारे वार्ड क्रमांक 16 में 200 मीटर का मुख्य प्रवेश मार्ग एवं 50 मीटर कुलिया से आवागमन अत्यंत बाधित होता था जिससे वार्ड के लोगों को आवागमन में कठिनाई होती थीं। विधायक जी ने हमारे एक अनुरोध पर मूल समस्या का निदान कर दिया। इस बात को लेकर समस्त वार्डवासी अत्यंत हर्षित थे। इस सराहनीय सहयोग के लिए हम सभी वार्डवासियों ने मिलकर अपनी खुशी व्यक्त करने विधायक जी का नागरिक अभिनंदन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लारिया ने कहा कि इस सम्मान के लिए मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं। यह सम्मान, केवल मेरा सम्मान नहीं, यह नरयावली विधानसभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों की जन आकांक्षाओं का सम्मान है। यह सम्मान हमारे अपने लोगों की समृद्धि के लिए अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। जनप्रतिनिधि होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक सदस्य के सुख, दुख और आवश्यकताओं का ध्यान रखूं। हम सब मिलकर विधानसभा क्षेत्र में विकास को और मजबूत करेंगे और शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण के निर्माण के लिए मिलकर अपना योगदान देंगे। यह सम्मान अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता से स्वीकार करते हुए सदैव आप सभी की सेवा के प्रति समर्पित रहूंगा।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहिलाल, पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता,
वरिष्ठजन, मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More