
नपा मकरोनिया में करीब डेढ़ करोड़ राशि के विभिन्न निर्माण कार्यों का विधायक लारिया ने किया भूमिपूजन
बोले सफलता प्राप्त करने के लिए विकास की मानसिकता विकसित करना जरूरी
सागर/03.09.2025
नरयावली विधानसभा के अंतर्गत नपा मकरोनिया में बुधवार को विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने वार्ड क्र.-11 में 96.10 लाख रू. के एवं वार्ड क्रमांक 10 में 52 लाख रू.के विभिन्न निर्माण कार्यों का विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास का संकल्प दोहराया।
इस दौरान विधायक लारिया ने वार्ड क्र. 11 में क्राउन पैलेस के सामने मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण, वृंदावन गार्डन के पास बीटी रोड निर्माण,विभिन्न स्थानों पर नाली निर्माण, सीसी रोड,आरसीसी नाली निर्माण,सामुदायिक भवन का भूमिपूजन एवं वार्ड क्र. 10 में सुयश हॉस्पिटल से दाल मील तक आरसीसी नाली निर्माण, विभिन्न स्थानों नाली पुलिया निर्माण, अभिनंदन नगर में सुधा कुर्मी से नेमाजी से शिशु मंदिर स्कूल तक सीसी रोड निर्माण एवं समुदाय भवन निर्माण का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इन विकास कार्यों से मकरोनिया के प्रबुद्ध नागरिकों को प्रत्यक्ष सुविधा मिलेगी और मकरोनिया की प्रगति में नया अध्याय जुड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में उनका संकल्प है कि विकास की धारा हर गली और हर घर तक पहुँचे।
पीएम नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मकरोनिया में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है। श्रंखलाबद्ध विकास कार्यों से मकरोनिया निकाय की बढ़ती जनसंख्या की आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। मकरोनिया प्रदेश में विकास का अनूठा उदाहरण बनेंगा। सफलता प्राप्त करने के लिए विकास की मानसिकता विकसित करना जरूरी है। इसे साकार करने के लिए सतत प्रयास किये जा रहे। मकरोनिया समृद्ध नगर पालिका की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक लारिया ने उपस्थितों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर कचरा एवं प्लास्टिक मुक्त भारत संकल्पना का नागरिक कर्तव्यबोध कराया।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहिलाल, पाषर्दगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण, मातृशक्ति, सीएमओ, नपा अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।