जीएसटी स्लैब में बदलाव, देश आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा – श्याम तिवारी

जीएसटी स्लैब में बदलाव का स्वागत कर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण का जताया आभार

प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त को जनता से किए वादे को पूरा किया:- श्याम तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा

सागर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने जीएसटी काउंसिल द्वारा टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव का स्वागत किया है। उन्होंने जनहितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण जी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के इस निर्णय का लाभ देश की 90 प्रतिशत आबादी करीब सवा सौ करोड़ लोगों के साथ गरीब, युवा, किसान और महिलाओं समेत हर वर्ग को ताकत मिलेगी। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में जीएसटी स्लैब में बदलाव के ऐतिहासिक फैसले से देश आर्थिक रूप से और सशक्त बनेगा। जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कर ढांचे को नागरिक केंद्रित बनाते हुए आमजन के जीवन को बेहतर बनाने की बात कही थी और जीएसटी स्लैब में किया गया बदलाव इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। तत्कालीन वित मंत्री अरूण जेटली ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया था कि आंकलन करने के बाद जनता और व्यापारियों को सहूलियत देने के लिए समय समय पर जीएसटी में सुधार होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव के कारण इसमें देरी हुई, लेकिन सुधार योजना के अनुसार हुए। हमारे  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने देश की बड़ी आबादी के हित में, गरीब, युवा, किसान और महिलाओं समेत हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए जीएसटी दरों को 4 की जगह सिर्फ 2 स्लैब में समाहित करने का निर्णय लिया है, जो अत्यंत सराहनीय और महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Comment

Read More