50 लाख रुपए की राशि से बनेगा यादव समाज का मंगल भवन, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्वीकृत की अतिरिक्त 25 लाख रुपए की राशि

50 लाख रुपए की राशि से बनेगा यादव समाज का मंगल भवन, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्वीकृत की अतिरिक्त 25 लाख रुपए की राशि

यादव समाजजनों ने स्वागत कर जताया मंत्री राजपूत का आभार

4 सितंबर 2025

सागर। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार को राहतगढ़ के समीप चौकी ग्राम में यादव समाज भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर यादव समाज द्वारा आयोजित आभार सभा एवं स्वागत समारोह में सम्मिलित हुए। मंत्री राजपूत ने मंगल भवन का जायजा लिया। इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने यादव समाज के भवन में सुविधाओं के विस्तार के लिए 25 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की।

उल्लेखनीय है कि यादव समाज के मंगल भवन का निर्माण मंत्री श्री राजपूत द्वारा पूर्व में स्वीकृत 25 लाख रुपए की राशि से पूर्ण हो चुका है, और अब अतिरिक्त राशि के साथ कुल 50 लाख रुपए की लागत से यह भवन और अधिक सुविधाजनक व व्यवस्थित बनाया जाएगा।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भवन का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यादव समाज भवन का निर्माण कार्य संतोषजनक ढंग से पूर्ण हुआ है, लेकिन इसे और अधिक सुविधाजनक बनाने की आवश्यकता है। मंत्री राजपूत ने इसके लिए अतिरिक्त 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। उन्होंने बताया कि इस राशि से भवन में एक अतिरिक्त कक्ष, भवन की सुरक्षा के लिए चारों ओर बाउंड्री वॉल, समाजजनों के बैठने के लिए टीन शेड, बोरवेल और पानी की टंकी जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि यह भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और मांगलिक कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा। 50 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाला यह भवन मांगलिक कार्यक्रमों, सामाजिक बैठकों और अन्य आयोजनों के लिए एक आदर्श स्थल होगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि सभी प्रस्तावित कार्य पूर्ण होने के बाद भवन का लोकार्पण कार्यक्रम भव्य समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी लोग सम्मिलित होंगे।

इस अवसर पर यादव समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री राजपूत का स्वागत किया साथ ही समाज के प्रति उनके समर्पण और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामकुमार यादव ने कहा कि मंत्री श्री राजपूत के सहयोग एवं योगदान से न केवल भवन का निर्माण संभव हुआ, बल्कि समाज की एकता और विकास को भी नई दिशा मिली है। साथ ही समाज के गणमान्य नागरिकों और स्थानीय लोगों ने मंत्री राजपूत के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उनके जनसेवा के कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर चौकी सरपंच राजेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष प्रियंक तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी, रामकुमार यादव, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अजब सिंह यादव, अनिरुद्ध यादव, ह्रदय यादव, जगदीश यादव, देवेंद्र यादव, देशराज यादव, बल्लू यादव, पप्पू यादव, भारत सिंह यादव, श्रीराम यादव, मलखान सिंह यादव, योगेश यादव, नीरज यादव, विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, रामनाथ कुर्मी, अमित राय, दीपक जैन डैनी, सतीश तिवारी, श्रीराम देवालिया,नेकीराम खटीक, नईम मंसूरी, अतीक कुरैशी, सलीम रंगरेज़, अख्तर उसमानी, नहीम भाई, रफीक भाई चुड़ी वालें, शहरेयार उसमानी, अजीम नेता, तारिक उसमानी, फिरोज बाबा, रणधीर सिंह, मयंक जैन, अर्पित जैन, उमाशंकर कबीरपंथी, विकास जैन, अभी विश्वकर्मा, पंकज जैन, मुलायम चौधरी, अंकित जैन, याकू मंसूरी, ऋषभ ओसवाल, देवेंद्र यादव, अनुराग पाठक, प्रवीण गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के सम्माननीय बन्धु, क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Read More