
दिनांक – 05/09/2025
रेलवे ट्रैक हादसे में त्वरित कार्रवाई से युवक की ज़िंदगी सुरक्षित
रेलवे ट्रैक पर घायल युवक की ज़िंदगी बनी डायल–112 की त्वरित मदद से सुरक्षित”
थाना सानौधा अंतर्गत गिरवर रेलवे स्टेशन के पास आज एक बड़ा हादसा घटित हुआ। थाना प्रभारी सानौधा भरत सिंह ठाकुर को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है। थाना प्रभारी सानौधा स्वयं सउनि शेषनारायण दुबे प्रआ उमेश तिवारी आरक्षक आलोक और प्रवीण को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक की सर्चिंग कराई। इस दौरान महिला मृत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिली। रेलवे ट्रैक को और सर्च करने पर महिला के शव से लगभग 100 मीटर दूरी पर ही एक युवक अत्यंत गंभीर अवस्था में पाया गया जिसकी सांसे चल रही थी, स्थिति बहुत नाजुक थी, थाना प्रभारी सानोधा ने 112 कंट्रोल रूम प्रभारी उप निरीक्षक आर. के. एस चौहान और एफ.आर.वी. डायल–112 की टीम को सूचना दी 112 कंट्रोल रूम सागर से तत्काल एफ. आर. व्ही. सानोधा में तैनात
आरक्षक विवेक दुबे एफ. आर. व्ही. पायलट गोपाल लोधी को घटना स्थल रवाना किया गया टीम ने थाना प्रभारी सानोधा के निर्देशन मे अद्भुत तत्परता से तत्काल घटनास्थल पहुँच कर युवक को डायल–112 वाहन में उपलब्ध फोल्डिंग स्ट्रेचर पर रखकर लगभग एक किलोमीटर ट्रैक पर पैदल चलते हुए बाहर लाया गया, क्योंकि वारिश कीचड़ के कारण गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुँच सकती थी। तत्पश्चात युवक को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर डायल–112 वाहन से ही जिला अस्पताल सागर पहुँचाया गया। पुलिस की समय पर की गई कार्यवाही से युवक की जान बच गई।
उल्लेखनीय है कि सागर जिले में डायल–112 सेवा कल ही प्रारंभ की गई है और शुरुआत के अगले ही दिन इस सेवा ने जीवन रक्षा का पहला सफल उदाहरण प्रस्तुत किया। मौके पर उपलब्ध आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित स्टाफ की भूमिका अहम रही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक / नोडल अधिकारी डायल 112 सागर लोकेश कुमार सिन्हा ने डायल–112 टीम, थाना प्रभारी सानौधा एवं कंट्रोल रूम स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि –
“112 सेवा जिले के नागरिकों के लिए आपात स्थिति में जीवनदायिनी साबित होगी। यह त्वरित राहत और सुरक्षा प्रदान करने का सशक्त माध्यम है।”