संवेदनशीलता के साथ निराकृत करें न्यायालयों में लंबित प्रकरण, निराकृत प्रकरणों को तत्काल पोर्टल पर अपलोड करने की कार्रवाई करें

संवेदनशीलता के साथ निराकृत करें न्यायालयों में लंबित प्रकरण, निराकृत प्रकरणों को तत्काल पोर्टल पर अपलोड करने की कार्रवाई करें

प्राकृतिक प्रकोप के प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकरण करें

सभी पटवारी अपने-अपने हल्कों में रहकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुने

-कलेक्टर  संदीप जी. आर.

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

सागर 04 सितम्बर 2025
संवेदनशीलता के साथ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण करें एवं निराकृत प्रकरणों को तत्काल पोर्टल पर अपलोड करने की कार्रवाई करें। साथ ही प्राकृतिक प्रकोप के प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकरण करें। एसडीएम, तहसीलदार ग्रामों में जाकर शिविर लगाकर प्रकरण निराकृत करें एवं सभी पटवारी अपने-अपने हल्कों में रहकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुने। उक्त निर्देश कलेक्टर  संदीप जी. आर. ने समस्त राजस्व अधिकारियों को राजस्व समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  अविनाश रावत, संयुक्त कलेक्टर  राजनंदनी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर  अमन मिश्रा सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसएलआर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर  संदीप जी. आर. ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि समस्त राजस्व अधिकारी अपने अपने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ शिविर लगाकर करें। शिविर लगाने के एक दिन पूर्व संबंधित ग्राम में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराएं जिससे की सभी ग्रामवासी शिविर में उपस्थित हो सकें और अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकें।
उन्होंने कहा कि प्रकरण के निराकरण के समय पेशी पर संबंधित प्रकरण के पटवारी को भी पेशी पर उपस्थित हेतु निर्देशित करें जिससे कि तत्काल उसका निराकरण किया जा सके।

कलेक्टर  संदीप जी आर ने निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का भी निराकरण संतुष्टि पूर्ण हो इसके लिए सभी अधिकारी व्यक्तिगत संपर्क में रहकर निराकरण कराए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक प्रकोप राहत राशि के कोई भी प्रकरण को लंबित नहीं रहना चाहिए सभी प्रकारों का संवेदनशीलता के साथ जांच रिपोर्ट के उपरांत तत्काल निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, तहसीलदार सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण फील्ड में जाकर करें। उन्होंने नक्शा तरमीम के प्रकरणों का समय सीमा में निर्धारण करने की निर्देश दिए।

कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा है कि नामांकन, बंटवारा, सीमांकन के कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए सभी का समय-सीमा में निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि अपर कलेक्टर तथा एसडीएम तहसील कार्यालय का निरीक्षण करें। सभी तहसील कार्यालय न्यायालय के मुख्य गेट पर लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन जमा करने हेतु सूचना चस्पा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पटवारी एवं रीडर को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जावे, साथ में तहसीलदार अपने अधीनस्थ पटवारी की प्रतिदिन बैठक लेकर उनको लक्ष्य प्रदान करें। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि सभी आकस्मिक रूप से तहसीलों का निरीक्षण करें।

Leave a Comment

Read More