
मजहबी जुलूस में लगे विवादित नारे हिंदू संगठन ने ली आपत्ति,कोतवाली थाने में शिकायत की
सागर शहर में ईद मिलाद अन नबी पर गुरुवार शाम 4:00 जुलूस निकाला गया था। इस जुलूस में तीनबत्ती इलाके पर नारेबाजी हुई, जिसमें कुछ लोगों द्वारा विवादित नारेबाजी की गई कि गुस्ताख- ए- रसूल की एक ही सजा सर तन से जुदा, सर तन से जुदा… नारे बाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुआ और इस भड़काऊ धार्मिक नारे को लेकर हिंदू संगठन ने आपत्ति ली है। हिंदू जागरण मंच संगठन के कार्यकारिणी सदस्य उमेश सराफ ने शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे कोतवाली थाना पहुंचकर वीडियो सहित शिकायत की है और इस नारेबाजी से संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर कार्यवाही करने की मांग की है।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकारिणी सदस्य उमेश सराफ ने कहा कि हम लोग भी धार्मिक जुलूस निकालते हैं लेकिन इस तरह की नारेबाजी नहीं करते त्योहारों को आपसी सद्भाव सामंजस्य के साथ मनाना चाहिए लेकिन इस तरह की नारेबाजी गलत है।
वाइट – उमेश सराफ