
रतलाम mp
रिपोर्टर राहुल बैरागी
Mo, 7354434732
कालूखेड़ा में मूर्ति विसर्जन के दौरान 17 वर्षीय बालिका कुएं में गिरी मौत।
रतलाम जिले के ग्राम कालूखेड़ा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कालूखेड़ा में जावरा रोड किनारे पेट्रोल पंप के सामने एक कुएं में 17 वर्षीय बालिका डूब गई।
चेतना कुंवर बालिका अपनी बहन के साथ घर के पीछे स्थित बिना मुंडेर के कुएं में मूर्ति विसर्जन करने गई थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरी। उसकी बहन ने दौड़कर परिजन को सूचना दी। फिर ग्रामीण इकट्ठा हुए और पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने गांव के ही तैराक की मदद से बालिका को बाहर निकाला। उसे जावरा सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पैनल पीएम के बाद शाम 5 बजे शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। त्योहार के दौरान इस दु:खद हादसे से परिवार गमगीन है और माता-पिता पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा।
कलेक्टर द्वारा दिए गए थे निर्देश की बिना मुंडेर वाले कुएं को चिन्हित करके मुंडेर बनाने या सुरक्षा इंतजाम के निर्देश जारी किए गए थे परन्तु वर्तमान नायब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी के द्वारा आदेश पर संज्ञान नहीं लिया गया जिससे आज ये अप्रिय घटना घटित हुई हैं जिसमें एक बालिका की जीवन लीला समाप्त हो गई । क्या अब भी प्रशाशन कोई कार्यवाही करेगा या हर बार की तरह ही लीपापोती करेगा ।