
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा का सेवा पखवाड़ा: रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान प्रदर्शनी के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा
कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय टोली का गठन तैयारी बैठक को जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने संबोधित किया
सागर। भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय में रविवार को आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी,जिला पदाधिकारी एवं आपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले “सेवा पखवाड़ा” एवं 25 सितंबर पं. दीनदयाल उपाध्यक्ष जी की जयंती से 25 दिसंबर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती तक आत्म निर्भर भारत अभियान की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों का उद्देश्य नए कार्यकर्ताओं का निर्माण और नए लोगों को पार्टी से जोड़ना होता है। इसलिए आगामी कार्यक्रमों का आयोजन इसी तरीके से करें कि नए कार्यकर्ताओं को सीखने का अवसर मिले,वो जिम्मेदारियों के लिए तैयार हों। साथ ही नए लोगों का पार्टी की विचारधारा से परिचय हो सके, वो हमारे संगठन से जुड़ें।
नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 17 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर,18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रक्तदान शिविर व प्रदर्शनी, 19 -20 सिंतबर को प्रबुद्वजन सम्मेलन और 21 से 25 सिंतबर तक खेल प्रतियोगिता एवं नमो मैराथन का आयोजन किया जाएगा। 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। 27 और 28 सिंतबर को दिव्यांग और विशिष्टजनों का सम्मान किया जाएगा। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि कर खादी की सामग्री क्रय कर जन-जन को जागरूक करके स्वदेशी को बढ़ावा देना है। पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 सिंतबर से 25 दिसंबर तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन जिला एवं मंडल स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों के सफ़ल संचालन हेतु जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने जिला स्तरीय टोली का गठन किया है जिसमें जगन्नाथ गुरैया को संयोजक एवं वृंदावन अहिरवार,चैन सिंह,निकेश गुप्ता
यश अग्रवाल बाल किशन सोनी को सह संयोजक बनाया गया है।
बैठक में रवीन्द्र सिंह ठाकुर स्वदेशी जागरण मंच सागर ने स्वदेशी संकल्प दिलाया।तदुपरांत बैठक में उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान खिलाकर जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ.दसरथ मालवीय को जन्मदिन की बधाई दी।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव,चैन सिंह ठाकुर जगन्नाथ गुरैया कार्यालय मंत्री देवेन्द्र कटारे,जिला मंत्री सुषमा यादव सविता साहू,देवेन्द्र फुसकेले, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यस अग्रवाल,अंशुल परिहार बाल किशन सोनी नेहा जैन विक्रम सोनी प्रासुक जैन,नितिन सोनी,डॉ.दसरथ मालवीय,डॉ नीलेन्द्र राजपूत,चेतराम अहिरवार,राजकुमार नामदेव उपस्थित रहें।