भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभारी ने किया मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का अभिनंदन

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभारी ने किया मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का अभिनंदन

सागर। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नव नियुक्त जिला प्रभारी सलीम रंगरेज पदभार ग्रहण करने के बाद राहतगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्यों के साथ मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास मातेश्वरी पहुंचकर अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।
अल्पसंख्यक मोर्चा जिला प्रभारी सलीम रंगरेज ने अल्पसंख्यक मोर्चा और राहतगढ़ से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री राजपूत को पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। मंत्री राजपूत ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं दीं। मंत्री राजपूत ने कहा कि सलीम रंगरेज को अल्पसंख्यक मोर्चा को और सक्रिय करने के साथ-साथ जिले में भाजपा के सभी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि सलीम के नेतृत्व में मोर्चा नई ऊंचाइयों को छूएगा और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएगा। सलीम रंगरेज ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरे समर्पण के साथ निभाएंगे और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच भाजपा की विचारधारा को मजबूती से प्रचारित करेंगे।
इस अवसर पर पार्षद नाईम मशुंरी, रफीक भाई चूड़ी वाले, तारिक भाई, सहरयार उसमानी, बल्लू उसमानी, हाजी साहब, फिरोज बाबा, मुस्ताबिन उस्मानी, मुस्ताक मशुंरी, नशीम बाबा, नाहीम मंशुरी अरशद भाई, इमरान भाई,अज़ीम कुर्रेशी सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Comment

Read More