
मकरोनिया में हुए विकास कार्य नव सृजन के नये आयाम की नजीर है–विधायक लारिया
(मकरोनिया में बेहतर आधारभूत संरचना अंतर्गत सीसी रोड और आरसीसी निर्माण कार्यों के भूमिपूजन संपन्न)
सोमवार को नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया एवं नपा अध्यक्ष मिहिलाल ने संयुक्त रूप से मकरोनिया के वार्ड क्र.- 8 में लगभग 35 लाख रु.की लागत से विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्यों के विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किये।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि नगर विकास में सीसी रोड और आरसीसी नाली निर्माण का अत्यंत महत्व है। सड़क की गुणवत्ता में सुधार, जल निकासी को बेहतर बनाना और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा करना है, जिससे शहर अधिक टिकाऊ और रहने योग्य बनता है।
विधायक लारिया ने आगे कहा कि मकरोनिया में विभिन्न जन सुविधाओं के विस्तार के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। आज मकरोनिया अंतर्गत करोड़ों रु.के विकास कार्य निर्बाध गति से पूर्णता की ओर बढ़ रहे है। मकरोनिया में हुए विकास कार्य नव सृजन के नए आयाम की नजीर है।
कार्यक्रम के उपरांत विधायक लारिया ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और मकरोनिया को स्वच्छ रखने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मकरोनिया, पाषर्दगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, वरिष्ठजन,मातृशक्ति, सीएमओ, नपा अधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।