आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज की छात्राएं डिग्री कोर्स के साथ अब ब्यूटीशियन के क्षेत्र में भी बनेगी आत्मनिर्भर

आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज की छात्राएं डिग्री कोर्स के साथ अब ब्यूटीशियन के क्षेत्र में भी बनेगी आत्मनिर्भर

सागर / शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर की छात्राएं अपने नियमित डिग्री कोर्स के साथ अब ब्यूटीशियन के क्षेत्र में भी पारंगत होकर आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेंगी। यह मौका महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रतिभा जैन के निर्देशन में अल्प अवधि रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को दिया जा रहा है। 20 अगस्त से शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 20 सितंबर को होगा जिसमें करीब 80 छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत छात्र छात्राओं को डिग्री कोर्स के साथ स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आयोजित किए जा रहे प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ब्राइडल मेकअप प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को ब्यूटीशियन और ब्राइडल मेकअप के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु व्यावसायिक कौशल प्रदान करना है। प्रशिक्षण सागर की अनुभवी ब्यूटीशियन सलमा खान के द्वारा दिया जा रहा है। 20 अगस्त प्रारंभ हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 20 सितंबर को किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में आइब्रो, हेयर कटिंग, वैक्सिंग, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप तथा बालों एवं त्वचा की देखरेख से संबंधित विभिन्न आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जा रही है। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत जारी कार्यक्रम की प्रभारी डॉ प्रतिभा जैन ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राएं उत्साह पूर्वक भाग ले रही हैं और विभिन्न ब्यूटी- टेक्निक्स को सीखने में रुचि दिखा रही है। इस प्रशिक्षण में लगभग 80 छात्राओं द्वारा सहभागिता कर लाभ प्राप्त किया जा रहा है।

Leave a Comment

Read More