गुमशुदा बच्चों को सकुशल परिजनों तक पहुँचाया – थाना प्रभारी देवरी गजेंद्र सिंह बुंदेला एवं टीम की सराहनीय पहल


दिनांक 11/09/25

गुमशुदा बच्चों को सकुशल परिजनों तक पहुँचाया – थाना प्रभारी देवरी  गजेंद्र सिंह बुंदेला एवं टीम की सराहनीय पहल

ग्राम बिजोरा निवासी हरिनाथ यादव ने थाना प्रभारी देवरी  गजेंद्र सिंह बुंदेला को सूचना दी कि गाँव में दो छोटे-छोटे बच्चे (आयु लगभग 7 और 8 वर्ष) घूमते हुए मिले हैं, जो अपने घर जाना चाहते हैं किंतु सही नाम–पता नहीं बता पा रहे हैं।

थाना प्रभारी ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए कंट्रोल रूम को सूचना देकर बच्चों की जानकारी एवं तस्वीरें सोशल मीडिया माध्यमों से प्रसारित करवाईं। बच्चों को थाने बुलाकर बड़े स्नेहपूर्वक पूछताछ की गई, जिस पर आंशिक जानकारी मिली कि वे नरयावली थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

इस आधार पर थाना प्रभारी ने नरयावली थाना से संपर्क कर वहाँ के सरपंच का नंबर प्राप्त किया और बच्चों की फोटो व जानकारी साझा की। कुछ ही देर में सरपंच द्वारा बच्चों का सही पता बताया गया। तत्पश्चात नरयावली थाना क्षेत्र से बच्चों के माता–पिता देवरी थाना पहुँचे, जहाँ थाना प्रभारी  गजेंद्र सिंह बुंदेला एवं उनकी टीम ने दोनों मासूम बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया।

🚨 इस त्वरित एवं मानवीय कार्यवाही से पुलिस की जनता के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय मिला है। थाना प्रभारी देवरी श्री गजेंद्र सिंह बुंदेला एवं उनकी पूरी टीम की जितनी सराहना की जाए कम है, जिन्होंने अथक प्रयास और संवेदनशील व्यवहार से दो मासूमों को सुरक्षित उनके परिवार तक पहुँचाया।

👉 इस कार्य में कंट्रोल रूम सागर से उप निरीक्षक राजकुमार सिंह चौहान, उप निरीक्षक भागचंद उइके, हेड कांस्टेबल 159 धर्मेंद्र, कांस्टेबल 1844 इमरान, कांस्टेबल 1492 विश्वप्रताप (थाना देवरी), हेड कांस्टेबल विष्णु यादव (थाना नरयावली) का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Read More