
कलेक्टर के निर्देश
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वच्छोत्सव के रूप में मनाए
सागर 11 सितम्बर 2025
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाए। इस पखवाड़े की मुख्य थीम स्वच्छोत्सव तय की गई है।
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि पखवाड़े का शुभारंभ 17 सितम्बर को किया जाएगा। इस दिन जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों तथा जल संरचनाओं में सामूहिक रूप से स्वच्छता का अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में भी विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी। पखवाड़े के दूसरे दिन 18 सितम्बर को लोगों को घरों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके उसे कचरा वाहन को देने के लिए जागरूक किया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए 19 सितम्बर को हाट बाजारों धार्मिक स्थलों और अन्य प्रमुख स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वच्छता के क्रम में 20 सितम्बर को नगर को साफ-सुथरा रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की जाएगी। स्कूलों तथा ग्राम पंचायतों में 21 सितम्बर को प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित करने के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि 22 सितम्बर को स्वच्छता हरित उत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत कचरे और कबाड़ से आकर्षक वस्तुएं बनाने, धार्मिक आयोजनों के बाद पूजा-पण्डालों, झांकियों आदि से निकले कचरे के निपटान के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पखवाड़े में 25 सितम्बर को जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित किए गए स्थलों में स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से श्रमदान किया जाएगा। पखवाड़े के अंतिम दिन 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर स्वच्छता से सेवा पखवाड़े में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। जलीय संरचनाओं की साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए श्रमदान किया जाएगा। सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पखवाड़े में निर्धारित बिन्दुओं पर आयोजनों के लिए आवश्यक तैयारियाँ कर लें। इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा आमजनता की भी समुचित भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रत्येक नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की सभी गतिविधियाँ संचालित करें।