Search
Close this search box.

पूर्व गृहमंत्री, विधायक  भूपेन्द्र सिंह के सागर कार्यालय रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर ने 8 दिनों में 56 जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया

पूर्व गृहमंत्री, विधायक  भूपेन्द्र सिंह के सागर कार्यालय रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर ने 8 दिनों में 56 जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया

सागर। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह द्वारा सागर स्थित कार्यालय में गत 2 जून को आरंभ किए गए रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से बीते आठ दिनों में 56 जरूरत मंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया गया है।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के निर्देश अनुसार सागर जिले के बीपीएल कार्डधारक गरीब जरूरतमंदों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन सेंटर शीघ्रता से हर संभव होता है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर इस वर्ष चार दिवसीय शिविर में लगभग 1600 यूनिट रक्तदान हुआ है और पिछले दस सालों में लगभग 14 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ है। इसके पश्चात सागर स्थित कार्यालय में रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया गया है।

भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी सागर के ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड उपलब्ध है। इस हेल्पलाइन सेंटर का मोबाइल नंबर 9228035418 है जो चौबीस घंटे चालू रहेगा। इसके साथ ही एक लैंडलाइन नंबर 262688 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इमरजेंसी में मेरे स्वयं के मोबाइल नंबर 9425171211 पर काल , वाट्सएप या एसएमएस किया जा सकता है।

मीडिया कार्यालय
दिनांक:-09/06/2025

Leave a Comment

Read More