Search
Close this search box.

आबकारी विभाग रहली ने मोटरसाइकिल में 60 लीटर विदेशी मदिरा के साथ 02 आरोपियो को गिरफ़्तार किया

आबकारी विभाग रहली ने मोटरसाइकिल में 60 लीटर विदेशी मदिरा के साथ 02 आरोपियो को गिरफ़्तार किया

कलेक्टर सागर संदीप जी.आर. के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी  कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में मंडल प्रभारी आर. एस. बुंदेला एवं दिलीप खंडाते के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक सियाराम चौधरी ने रात्रि में रहली जबलपुर मार्ग पर टिकी टोरिया के पास एक मोटरसाइकिल से जा रही अवैध मदिरा 337 पाव विदेशी मदिरा कुल 60.65 बल्क लीटर बरामद की। मौके से 2 आरोपियों मुबारक खान निवासी रहली एवं हरिशंकर धानक निवासी रहली को म प्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रहली में पेश किया, न्यायालय ने 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर रहली जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में उपनिरीक्षक सियाराम चौधरी के साथ मुख्य आरक्षक एस पी साकेत, मदन यादव, आरक्षक दीपेंद्र दीपक शाक्य, साहिल, शिवानी सम्मिलित रहे।मदिरा बरामद कर कब्जा-ए- आबकारी लिया गया। जप्तशुदा मदिरा की कुल कीमत लगभग 40000₹ है।

Leave a Comment

Read More