
नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प लें कार्यकर्ता:- श्याम तिवारी
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव ने किया संभागीय कार्यालय में पौधारोपण
सागर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक सागर जिले के सभी 26 मंडलों में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी,कार्यकर्ता व आमजनों ने सहभागिता कर योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया एवं योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया है।
जिले में विगत 17 जून से निरन्तर चल रहे योगाभ्यास शिविरों का समापन भी शनिवार को हुआ। शिविर समापन के अवसर पर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मंडलों अध्यक्ष गणों को बधाई देते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व की मंशा अनुरूप जिले में कार्यक्रम संपन्न हुए है और आज इन शिविरों का समापन हो रहा है लेकिन हम सभी यह संकल्प लें कि हम नियमित योगाभ्यास करेंगे व अन्य लोगों को भी योग के प्रती प्रेरित करें क्योंकि योग वास्तव में जीवन को निरोग,संतुलित और सकारात्मक बनाने का माध्यम है।
जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि योगाभ्यास के उपरांत महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव ने संभागीय कार्यालय परिसर में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन के अवसर पर पौधा रोपण कर उसे संरक्षित करने करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल,पूर्व मण्डल विक्रम सोनी,प्रीति केशरवानी,उर्मिला सहारे,रेणु कठल,नमन समैया,पंकज भट्ट अंशुल हर्षे उपस्थित रहें।