Search
Close this search box.

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार – थाना बहरोल पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार – थाना बहरोल पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में जिले में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ऊईके एवं एस.डी.ओ.पी. बंडा प्रदीप वाल्मीकि के मार्गदर्शन में थाना बहरोल की एक विशेष टीम गठित की गई।

दिनांक _ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति धसान नदी पुल के पास अवैध हथियार लिए घूम रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जहाँ मलखान अहिरवार पिता बिहारी अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी _ संदिग्ध अवस्था में मिला।

जामा तलाशी के दौरान उसके पास बटन वाला चाकू बरामद हुआ। वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 126/25 धारा 25(1-बी)(बी) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बंडा में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उपजेल बंडा भेजा गया।

👮‍♂️ कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, प्रआर 319 नरेन्द्र सिंह, प्रआर 33 प्रमोद बागरी, प्रआर 936 दयाराम पटैल, आर. 1832 सुरेश पटैल, आर. 1063 विवेक, आर. 410 सत्यनारायण, म.आर. 1195 हर्षाली अवस्थी एवं म.आर. 1768 गोमती ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Read More