Search
Close this search box.

महिला जैनमिलन नेहानगर शाखा का शपथ ग्रहण समारोह

“महिला जैनमिलन नेहानगर शाखा का शपथ ग्रहण समारोह “

महिला जैन मिलन नेहा नगर शाखा क्रमांक 10 का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रचलित कियामहावीर प्रार्थना की आरोही जैन के द्वारा मंगलाचरण किया गयाउसके बाद शपथ का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ क्षेत्रीय अध्यक्ष अति वीर अरुण चंदेरिया जी के द्वारा शपथ दिलाई गई वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिबिर कॉम्प्लेंद्र जी द्वारा शाखा को कैसे आगे बढ़ाया जाए शाखा की उन्नति के लिए क्या-क्या करना चाहिए बहुत अच्छे से जानकारीदी सभी अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार रखें आदिनाथ जयंती पर आदिनाथ भगवान पर प्रश्नोत्तरी की गई थी जिसमें बच्चों ने भाग लिया था सभी बच्चों को पारितोषि गिफ्ट दी गई 2 मई को मिलन स्थापना दिवस पर प्रश्नोत्तरी के गिफ्ट भी सभी वीरांगनाओं को दिए गए, पूर्व अध्यक्ष रितु जी के द्वारा पूरे साल भर का ब्यूरो पेश किया जो जो कार्य उन्होंने अपने कार्यकाल में किया उनके बारे में सभी जानकारी दीनवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरांगना मनीषा चंदेरिया जी मंत्री वीरांगना रुचि सेठ जी कोषाध्यक्ष वीरांगना स्मिता मनीष भाई जी एवं सभी वीरांगनाओं ने शपथ ली कार्यक्रम में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अति वीर कर्मेंद्र भाई साहब जी क्षेत्रीय अध्यक्ष अति वीर अरुण चंदेरिया जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनीष जी शास्त्री जीकार्यकारी अध्यक्ष वीर संजय शकर जी क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद भाई जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर सुरेश बीज निगम जी वीरांगना मंजू सतवभैया जी राष्ट्रीय संयोजिका वीरांगना ममता जी द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए अति वीर वीरांगना अनीता जैन जी राष्ट्रीय संयोजिका वीरांगना संगीता चंदेरिया जी क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना अनीता जी संरक्षिकाकिरण जी संरक्षिका रितु जी, शाखा अध्यक्ष मनीषा चंदेरिया जी मंत्री रुचि सेठ कोषाध्यक्ष स्मिता मनीष भाई जी वीरांगना रेनू की वीरांगना रजनी जी वीरांगना मंजू जी वीरांगना सुषमा जी वीरांगना वंदना जी वीरांगना सुनीता जी वीरांगना शालिनी बजाज जी वीरांगना स्मिता जी वीरांगना पीयूष जी वीरांगना सोनम जी वीरांगना सुनीता जी वीरांगना सरिता जी वीरांगना बबीता जी वीरांगना सोनम जी वीरांगना नीता बड़कुल जी वीरांगना रागिनी जी वीरांगना ज्योति जी वीरांगना दीपा जी वीरांगना स्वर्ण जी वीरांगना प्रियंका जी सम्मिलित रही मंच संचालन वीरांगना किरण जी के द्वारा किया गया सभी अतिथि गणों ने अपने-अपने विचार रखें शाखा द्वारा सभी का सम्मान किया गया अंत में सभी को स्वल्पाहार कराया गया स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष वीरांगना मनीषा चंदेरिया जी के द्वारा किया गया अंत मे आभार व्यक्त मंत्री वीरांगना रुचि सेठ के द्वारा किया गया🙏

Leave a Comment

Read More