Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विद्यार्थियों की उपलब्धियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है–विधायक प्रदीप लारिया

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विद्यार्थियों की उपलब्धियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है–विधायक लारिया

सागर/04.07.2025

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार हर साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूटी देती है। वहीं 75 फ़ीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थी को फ्री लैपटॉप दिया जाता है, जबकि कक्षा छठवीं से नवमीं तक के छात्रों को साइकिल दी जाती है।

इसी तारतम्य में शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 94 हजार से अधिक मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की। इस योजना के माध्यम से सरकार छात्रों को डिजिटल शिक्षा और तकनीकी दक्षता की ओर प्रोत्साहित कर रही है। उक्त समारोह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया।

इस श्रृंखला में नरयावली विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस” शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग में नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारियाया के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि यह योजना युवा प्रतिभाओं को डिजिटल युग में आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना कर प्रोत्साहन किया जा रहा है। सरकार छात्रों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस वर्ष 94234 विद्यार्थियों को 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार की राशि दी जा रही है। इससे पहले वर्ष 2023-24 में 89710 छात्रों को 224 करोड़ रू. से अधिक की राशि दी गई थी ।विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।सफल आयोजन की तैयारी में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

इस अवसर पर मकरोनिया मंडल अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, पाषर्दगण,भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More