Search
Close this search box.

अविराज सिंह ने बेसरा में 1.78 करोड़ लागत से बन रहे 100 सीटर बालिका छात्रावास का भूमिपूजन किया

अविराज सिंह ने बेसरा में 1.78 करोड़ लागत से बन रहे 100 सीटर बालिका छात्रावास का भूमिपूजन किया

मालथौन। मालथौन के बेसरा में 1.78 करोड़ की लागत से निर्मित होने जा रहे 100 सीटर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भवन (बेसरा) का युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह ने भूमिपूजन किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता को इस उपलब्धि के साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थी को लैपटॉप क्रय हेतु 25-25 हजार रुपए प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त होने पर बधाई दी।

अपने नये छात्रावास का निर्माण कार्य आरंभ होने से उत्साहित छात्राओं को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता  अविराज सिंह ने कहा कि सौ छात्राओं को एक आधुनिक, सुविधाओं से लैस छात्रावास बेसरा में बन कर तैयार हो रहा है। इसस आसपास के अनेक ग्रामों की छात्राओं को पढ़ाई का योग्य वातावरण मिलेगा। इससे सबसे अच्छी बात यह होगी कि बहुत सी ऐसी छात्राएं जो आवागमन और सुरक्षित निवास की परेशानियों के कारण आगे का अध्ययन ही छोड़ देती हैं वे अपना आगे का अध्ययन जारी रखते हुए अपना भविष्य संवार सकेंगी। अविराज ने कहा कि हमारी बहिनें शिक्षा से ही अपने भाग्य को स्वयं लिख सकती हैं, स्वाबलंबी बन सकती हैं। उनके कारण उनका परिवार और आगे की पूरी पीढ़ियों का भाग्य भी बदल जाएगा। अविराज सिंह ने कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , हमारे मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी और आप सबके प्रिय नेता भूपेंद्र भैया लगातार सोचते हैं,काम करते हैं और नई सुविधाएं आप तक पहुंचाते हैं।

युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने कहा कि भोपाल से  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  ने प्रदेश के 94 हजार ऐसे विद्यार्थियों को जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप क्रय हेतु 25 हजार राशि प्रदान की है। इसके लिए मैं सभी प्रतिभाशाली युवा छात्र-छात्राओं को बधाई देता हूॅं साथ ही हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री  मोहन यादव का भी अभिनंदन करता हूॅं। जिन्होंने प्रदेश के 94 हजार छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। उन्होंने एआई आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आईटी के क्षेत्र में नयी तकनीकी की जानकारी देते हुए कहा कि इनके माध्यम से कैसे हम अपने काम को आसानी और कुशलता से कर सकते हैं। चैटजीपीटी के माध्यम से हम कुछ भी पूछ सकते हैं अपनी दिनचर्या का शेड्यूल तैयार कर सकते हैं। युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो रहा है। हम यूपीआई पेमेंट से कुछ सेकंडों में पैसों का आदान प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी देश के सशक्त, मजबूत और शिक्षित युवाओं का निर्माण करेगी।

कृषकों को उन्नत बीज की मिनी किट का वितरण किया

युवा नेता अविराज सिंह ने इस अवसर पर कृषि विभाग मालथौन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और लघु सीमांत कृषकों सुखलाल अहिरवार, प्रेमलाल अहिरवार, पहाड़ सींग, कृष्णकांत कुर्मी, भजन पटैल, मलखान सिंह, मोहन आदिवासी, धर्म आदिवासी, शिवराज राजपूत, हुकुम सिंह को उड़द एवं अरहर के उन्नत बीज की मिनीकिट का निःशुल्क वितरण किया।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मालथौन बादाम सिंह सिसोदिया नप अध्यक्ष जयंत सिंह बुन्देला, मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह लोधी, नप उपाध्यक्ष श्रीमती मालती देवी अहिरवार, बलवीर सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह दरी, आशीष पटैरिया, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सीमा राय, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आशा जैन, प्रहलाद सिंह राजपूत, रामदयाल पाठक, योगेश जैन, मनोहर लाल सोनी, रमन यादव, रमेश चन्द्र जैन, रामभरत चाचौदिया, प्रमोद तिवारी, जितेन्द्र सिसोदिया, शिवराज सिंह राजपूत, भीकम अहिरवार, राकेश तिवारी रावराजा राजपूत, दुरग सिंह परिहार, गोविंद सिंह नेगुवां, कोमल यादव, नीलेश पाठक, सिरनाम सिंह तोमर, गोलू राय, वीर सिंह यादव, जाहर सिंह लोधी, जगपाल सिंह गनेश आदिवासी, सुरेन्द्र सिंह बघेल, भीकम अहिरवार, पार्षद जितेन्द्र कुशवाहा, श्रीमती रानी लोधी, रानी बुन्देला, चुन्नी लाल कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह बघेल, उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More