Search
Close this search box.

बड़ा बाजार छात्र संघ की वाहन रैली को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने झंडी दिखाकर रवाना किया

सागर। बड़ा बाजार छात्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार बुंदेली माटी के सपूत महान दानवीर डा हरी सिंह गौर की 154 वी जन्म जयंती के अवसर पर बाइक रैली का आयोजन किया गया, रैली को झंडी दिखाकर सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने रवाना किया।

कार्यक्रम को विधायक जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेली माटी के सपूत महान दानवीर हम सब की आदर्श डॉक्टर हरिसिंह गौर जी के जन्म जयंती की मैं आप सभी को बधाई देता हूं प्रतिवर्ष अनुसार बड़ा बाजार छात्र संघ द्वारा यह आयोजन किया जाता है इसके लिए भी छात्र संघ के संरक्षक और सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस परंपरा को लगातार बनाए रखा है और मेरा आप सभी से आग्रह है कि हमेशा इस परंपरा को बनाए रखने के लिए मेरा जो भी सहयोग होगा मैं तन मन धन से करूंगा सागर में हम सभी आज जिस मुकाम पर हैं उसमें डॉक्टर गौर साहब का बहुत बड़ा योगदान है।

इस अवसर पर लालू घोसी,प्रदीप राजोरिया, नेवी जैन,अध्यक्ष अंकित बोहरे,शंभू खटीक,रीतेश मिश्रा,प्रह्लाद प्यासी,सोनल सोनी,श्याम जी दुबे, बाटू दुबे,संतोष दुबे,कमलेंद्र जाटव उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More

कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन व शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की मांग की