Search
Close this search box.

पूज्य मुनि श्री अजित सागर जी महाराज के सानिध्य में विद्यासागर नगर में पंचकल्याणक महोत्सव का हुआ शुभारंभ

सागर। पंचवाल्यति दिगंबर जैन मंदिर विद्यासागर नगर कॉलोनी संत रविदास वार्ड में परम पूज्य मुनि श्री अजित सागर जी महाराज एवं एलक विवेकसागर जी महाराज के ससंघ पावन सानिध्य एवं ब्रह्मचारी संजय भैया के निर्देशन में जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की आज घटयात्रा संपन्न हुई, इस दौरान मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के कर कमलों से ध्वजारोहण एवं पंडाल का उद्घाटन किया गया। शुभारंभ उपरांत पूज्य मुनि श्री के पावन प्रवचन भी हुए।

कार्यक्रम में समाज द्वारा विधायक जैन का सम्मान किया गया इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि धर्म की प्रभावना हेतु इस महा महोत्सव का आयोजन पूज्य मुनि श्री के पावन सानिध्य में किया जा रहा है इसके लिए मुझ से जो भी सहयोग बनेगा मैं करने हेतु तत्पर हूं। इस अवसर पर महेश जैन बिलहरा,संतोष जैन घड़ी,सौरभ बूंद,राजकुमार जैन, अशोक जैन पड़ेले,दीपक जैन,सन्मति जैन,विनीत जैन गैस सहित बड़ी संख्या श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More

कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन व शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की मांग की