थाना मोतीनगर, जिला सागर पुलिस ने मंदिर चोरी के आदतन चोर को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

थाना मोतीनगर, जिला सागर पुलिस ने मंदिर चोरी के आदतन चोर को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

थाना मोतीनगर, जिला सागर (म.प्र.) —

दिनांक 13/08/2025 को फरियादी अभिनाश पिता कमलेश तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी अतिशय होम्स कॉलोनी, धर्माश्री अंबेडकर वार्ड, सागर ने थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09/08/2025 को अतिशय कॉलोनी स्थित भगवान शिव मंदिर की दान पेटी में रखी लगभग 7-8 हजार रुपये की नकदी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है।
रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मोतीनगर के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर तंत्र की सक्रियता से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मंदिर चोरी करने वाले आदतन अपराधी दिनेश लडिया पिता हरी लडिया, उम्र 33 वर्ष, निवासी धर्माश्री अंबेडकर वार्ड, मोतीनगर को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से पूछताछ में उसके द्वारा मंदिर से नकदी चोरी करना स्वीकार किया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कार्रवाई में सराहनीय योगदान
उक्त सराहनीय कार्रवाई में —

थाना प्रभारी मोतीनगर जसवंत सिंह राजपूत

सउनि सेलबेस्टर पन्ना

प्रआर अरुण दुबे

प्रआर नदीम शेख

का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Read More