
मुख्यमंत्री डॉ यादव शहीद पार्क पर आयोजित भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शामिल हुए
उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विगत शनिवार को जन्माष्टमी के पर्व पर शहर में आयोजित शहीद पार्क पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर चारों तरफ़ हर्ष और उल्लास का वातावरण है। श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । हम सभी मिलकर आनंद के साथ सारे पर्व मनायेंगे। मटकी फोड़ प्रतियोगिता न केवल हमें भगवान श्री कृष्ण के बचपन की याद दिलाती है, बल्कि यह हमें सिखाती है कि टीम वर्क और आपसी सहयोग से हम कठिन से कठिन कार्य भी कर सकते हैं। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, संजय अग्रवाल, जगदीश पांचाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश यादव ने किया।