राजसी सवारी में त्रिनेत्रधारी भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर भक्त हुए भाव-विभोर

राजसी सवारी में त्रिनेत्रधारी भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर भक्त हुए भाव-विभोर
उज्जैन महाकालेश्वर भगवान की राजसी सवारी धूमधाम से निकाली गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभामंडपम में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन किया। रजत पालकी में विराजित श्री चंद्रमौलेश्वर भगवान अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले तो सम्पूर्ण उज्जयिनी भगवान श्री महाकालेश्वर की जय-जयकार से गुंजायमान हो गई। चारों दिशाओं में भगवान श्री महाकाल की भक्ति में लीन भक्तों के त्रिनेत्रधारी भगवान श्री शिव की एक झलक पाकर भाव-विभोर हो गए। सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन विधिवत रूप से मुख्यमंत्री डॉ यादव, प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने किया। सभा मंडप में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा,विधायक श्री सतीश मालवीय , विधायक श्री महेश परमार, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावत‍ी यादव, श्री वैभव यादव ने भी भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन किया और आरती में सम्मिलित हुए। पूजन के बाद निर्धारित समय पर भगवान श्री महाकाल की पालकी को नगर भ्रमण के लिये रवाना किया गया। पूजन-अर्चन पुजारी पं.महेश शर्मा व अन्य पुजारियों द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

Leave a Comment

Read More