
अर्चना तिवारी की खबर के अनुसार, कटनी की रहने वाली 28 वर्षीय अर्चना तिवारी इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थीं। वह रक्षाबंधन के मौके पर अपने घर कटनी लौट रही थीं, जब वह नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में भोपाल के पास अचानक गायब हो गईं।
नए खुलासे:
- अर्चना तिवारी खुद ही अपने लापता होने की स्क्रिप्ट की मास्टरमाइंड थीं।
- वह नेपाल के काठमांडू घूमने गई थीं और उनके साथ इंदौर का एक युवक भी था।
- अर्चना ने अपने परिजनों से संपर्क किया था और अपनी मां को कॉल किया था, जिसके बाद पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की और उन्हें यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद किया।
- पुलिस ने इस मामले में ग्वालियर के आरक्षक राम तोमर से पूछताछ की है, जिन्होंने अर्चना का टिकट कराया था। राम तोमर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह अर्चना से कभी नहीं मिले और उन्हें फंसाया जा रहा है।
मामले की जांच:
- भोपाल जीआरपी पुलिस इस मामले में दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और पूरे मामले का खुलासा करेगी।
- पुलिस ने अर्चना के सामान को ट्रेन में बरामद किया था, लेकिन अर्चना का कोई सुराग नहीं था।
- परिवार ने मानव तस्करी की आशंका जताई थी और CBI जांच की मांग की थी। अब अर्चना के सकुशल मिलने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली है¹ ²।
Post Views: 211