आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में एनसीसी की प्रवेश परीक्षा: छात्रों में दिखा रक्षा व सैनिक सेवा में जाने का जज्बा

  • सागर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में एनसीसी प्रवेश परीक्षा आयोजित
  • 700 छात्रों ने भाग लिया, 63 का चयन
  • चयनित कैडेट्स को 3 वर्षों तक सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा

आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में एनसीसी की प्रवेश परीक्षा में छात्रों में दिखा रक्षा व सैनिक सेवा में जाने का जज्बा : जोर आजमाईश में उमड़ा छात्रों का हुजूम

सागर/ शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय सागर के नए प्रवेश प्राप्त छात्रों के लिए 11 एमपी एनसीसी बटालियन में प्रवेश हेतु स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड पर चयन प्रक्रिया का आयोजन प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के निर्देशन में किया गया। इस चयन प्रक्रिया में रक्षा और सैनिक सेवाओं में जाने का जज्बा लेकर सैकड़ो की संख्या में छात्र उमड़ पड़े। इनमें विभिन्न मापदंडों के बाद योग्य पाए गए कैडेट्स का चयन किया गया है।
महाविद्यालय की 11 एमपी बॉयज एनसीसी बटालियन के एएनओ लेफ्टिनेंट जयनारायण यादव द्वारा संचालित इस चयन प्रक्रिया में डॉ संदीप सबलोक, डॉ अंकुर गौतम, डॉ संदीप तिवारी, डॉ शैलेंद्र राजपूत व देवकृष्ण नामदेव ने पुलिस लाईन ग्राउंड पहुंच कर 11 एमपी एनसीसी बटालियन सागर के पी आई स्टाफ हवलदार रमाशंकर और मेघानाथ एनसीसी की निगरानी में प्रवेश के इच्छुक छात्रों की शारीरिक व बौद्धिक परीक्षा लेकर सहयोग प्रदान किया।
एनसीसी कैडेट की चयन प्रक्रिया में शामिल रहे डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि 11 एमपी बटालियन द्वारा महाविद्यालय के लिए निर्धारित 63 सीटों के लिए करीब 700 छात्रों ने चयन प्रक्रिया में भाग लेकर जोर आजमाईश की। विभिन्न परीक्षणों के बाद 63 छात्रों का चयन 3 वर्षीय कोर्स के लिए किया गया है।
एएनओ लेफ्टिनेंट जयनारायण यादव ने एनसीसी यूनिट के संबंध में बताया कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा केंद्रीय रक्षा विभाग के अधीन युवा छात्र – छात्राओं में रक्षा एवं सैन्य सेवाओं का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए महाविद्यालयों में एनसीसी की यूनिट संचालित की जाती हैं। इनमें 3 वर्ष के कोर्स के तहत विभिन्न तरह के प्रशिक्षण प्रदान किए जाते हैं। इसी के तहत उक्त चयन प्रक्रिया संचालित की गई है जिसमें चयनित कैडेट्स को 3 वर्षों तक सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राचार्य जी के निर्देशानुसार डॉ संदीप सबलोक

Leave a Comment

Read More