
कलेक्टर संदीप जी आर की अपील
डेंगू से सावधान रहें, स्वस्थ रहें, अपने आसपास पानी को एकत्र न होने दें
सागर 27 अगस्त 2025
कलेक्टर संदीप जी आर ने जिलेवासियों से अपील की है कि डेंगू जैसे रोगों से बचाव के लिए अपने घर व आसपास साफ-सफाई बनाए रखें। डेंगू एक गंभीर वायरल संक्रमण है, जो एडिज मच्छर के काटने से फैलता है। समय पर लक्षण पहचानें और उपचार लें।
लक्षणों पर ध्यान दें:
तेज बुखार व सिर दर्द, जोड़ों-मांसपेशियों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी या जी मिचलाना, नाक, मुँह से खून आना, त्वचा पर चकत्ते, थकान व कमजोरी
अगर कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
बचाव के आसान उपाय:
कूलर, टंकी, फूलदान का पानी हर हफ्ते बदलें। टूटे बर्तन, टायर में पानी जमा न होने दें। खिड़की-दरवाजों पर जाली लगाएं।पूरी बाहों के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का प्रयोग करें। कलेक्टर संदीप जी आर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी डेंगू के लार्वा का सर्वे करें और प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनजागरूकता अभियान भी शुरू किया जावे।