
थाना सानोधा पुलिस की त्वरित कार्रवाई बलात्कार के आरोपी व एक बाल अपचारी 12 घंटे के अंदर हिरासत में
दिनांक 27.08.2025 को पीड़िता द्वारा थाना सानोधा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी पंखू आदिवासी एवं एक अन्य व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर साथ ले जाकर जबरदस्ती गलत काम किया।
रिपोर्ट पर थाना सानोधा में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज उर्फ पंखू पिता चेतु सौर आदिवासी निवासी शाहपुर एवं एक बाल अपचारी को मात्र 12 घंटे के भीतर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया।
आरोपी पंकज उर्फ पंखू को माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया तथा बाल अपचारी को सुधार गृह भेजा गया।
विशेष योगदान
इस त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही में
निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर
उप निरीक्षक अशोक उपाध्याय
आरक्षक शिवराज उइके
महिला आरक्षक सलोनी प्रजापति
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।