शहर कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम नमक मंडी में होगा संपन्न

शहर कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम नमक मंडी में होगा संपन्न

सागर

हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन इस अगस्त माह के अंतिम रविवार को कटरा मस्जिद के पास नमकमंडी पर अधिवक्ता रश्मि रितु जैन के करकमलों से संपन्न होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद सुरेखा राकेश राय और प्रदेश महासचिव विजय साहू उपस्थित रहेंगे।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने सभी कांग्रेस जनों,पार्षद गण,युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस,एन.एस.यू.आई.,सेवादल,यंग ब्रिगेड आदि से दिनांक 31.08.2025 दिन रविवार,सुबह 10.30 बजे उपस्थित रहने की अपील की है।

Leave a Comment

Read More