युवा अपने सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य को प्राप्त करने पूरी ऊर्जा के साथ जुट जाए–विधायक प्रदीप लारिया

युवा अपने सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य को प्राप्त करने पूरी ऊर्जा के साथ जुट जाए–विधायक लारिया

( मेरा युवा भारत द्वारा फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन)

सागर/11.09.2025

आज के दौर में अवसरों की कमी नहीं है। सही रास्ते पर चलकर इन्हें हासिल करना बड़ी चुनौती है। युवा अपने लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प का चयन करें और लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ जुट जाएं।
उक्त प्रेरक उद्गार नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के माय भारत केंद्र द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला शासकीय प्रधानमंत्री एक्सीलेंस महाविद्यालय बड़तूमा सभागार में व्यक्त किये।

विधायक लारिया ने आगे कहा कि माई भारत युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की एक पहल है जिसका उद्देश्य सामाजिक गतिशीलता, शैक्षिक समानता और व्यावहारिक कौशल के माध्यम से भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना है। इन कार्यशालाओं के माध्यम से प्रमुख योजनाएँ-स्किल इंडिया, मुद्रा योजना,स्टैंडअप इंडिया, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,जल जीवन मिशन,आयुष्मान भारत योजना,डिजिटल इंडिया अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की विशेष जानकारियां प्रदान कर युवाओं को जागरूक एवं प्रेरित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि युवा कल्याण केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। युवा इन योजनाओं की जानकारी लें और इनका लाभ उठाएं। युवाओं के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनसे उनके करियर निर्माण की राह आसान हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य ए.के. जैन ने की। उप निदेशक रोहित यादव ने माय भारत पर अपना विशिष्ट उद्बोधन किया एवं कार्यक्रम का संचालन आर.सी. प्रजापति ने किया।

इस अवसर पर विशेष रूप से वीनू राणा (रोटरी क्लब सागर), दिनेश गौर (सूचना प्रसारण मंत्रालय), श्री एन.एस. तोमर (सेडमेप), महेश कुमार पाल (सेडमेप), वर्षा मेहरा (काउंसलर, माय भारत), मनीष यादव (युवा मंडल), रामकुमार साहू (Ex. NYV सागर), मनीष रजक सहित साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Leave a Comment

Read More