Search
Close this search box.

महिला जैन मिलन नेहा नगर शाखा द्वारा पर्यूषण पर्व की सुगंध दशमी के दिन “कौन बनेगी नेहा नगर की सर्वश्रेष्ठ बहू” कार्यक्रम आयोजित किया


महिला जैन मिलन नेहा नगर शाखा द्वारा पर्यूषण पर्व की सुगंध दशमी के दिन “कौन बनेगी नेहा नगर की सर्वश्रेष्ठ बहू” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नेहा नगर की 10 बहुओं द्वारा भाग लिया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के द्वारा की गई तत्पश्चात सभी वीरांगनाओं के द्वारा महावीर प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का संचालन संरक्षिका वीरांगना किरण जैन और वीरांगना मोना जैन के द्वारा किया गया।
सभी लोगों के द्वारा इस कार्यक्रम को बहुत पसंद किया गया। इस कार्यक्रम में हम लोगों ने पांच राउंड रखें।
पहला राउंड परिचय राउंड था।
दूसरे राउंड में प्रतियोगियों से धार्मिक और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए।
तीसरा राउंड टंग ट्विस्टर राउंड था।
चौथा राउंड कपल राउंड था।
पांचवें राउंड में हर कपल को मोनो एक्टिंग करनी थी।
दर्शकों के मनोरंजन के लिए साथ में खुला प्रश्न मंच भी रखा गया जिसमें बच्चों के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों से भी प्रश्न उत्तर पूछे गए और उन्हें इनाम दिए गए सभी लोगों ने हमारे इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और बहुत तारीफ की। हमारे नेहा नगर की सर्वश्रेष्ठ बहू का अवार्ड——-
सुप्रिया संयम जैन और शिवाली जैन को मिला
दूसरे नंबर पर प्रिंसी आयुष जैन रहीं।
तीसरे नंबर पर सृष्टि राज जैन रही।
सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।
हमारे कार्यक्रम की निर्णायक राष्ट्रीय संयोजीका वीरांगना संगीता चंदेरिया जी, वीरांगना संध्या जैन, वीरांगना पियूष जैन रहीं।


हमारी इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजिका वीरांगना संगीता चंदेरिया जी, क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना अनीता जी, संरक्षिका वीरांगना किरण जी, अध्यक्ष वीरांगना ऋतु जैन, सचिन वीरांगना हिमांशी जैन, कोषाध्यक्ष वीरांगना संध्या जैन,उपाध्यक्ष वीरांगना ज्योति जैन, वीरांगना स्मिता जैन, वीरांगना स्मिता जैन भाई जी, वीरांगना नीता बड़कुल, वीरांगना मोना जैन, वीरांगना पीयूष जैन, वीरांगना सरिता जैन, वीरांगना प्रीति जैन, वीरांगना बबीता सिंघई, वीरांगना कामिनी जैन, वीरांगना रजनी जैन, वीरांगना रेनू जैन, वीरांगना शालिनी जैन, वीरांगना रजनी जैन शांति किराना, वीरांगना दीपिका जैन, वीरांगना रानी जैन,आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

Read More

कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन व शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की मांग की