Search
Close this search box.

सुकबरिया हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने इच्छामृत्यु मांग की


मऊगंज जिले के हनुमना थाना अंतर्गत कैलाशपुर गांव में हुई सुकबरिया गुप्ता की नृशंस हत्या मामले में पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अब इसमें नया मोड़ आ गया है मृतिका के परिजनों ने मऊगंज कलेक्टर से इच्छामृत्यु की माग की है। सुकबरिया हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अगस्त क्रांति मंच भी आगे आया है आज से करीब नौ महीने पहले मऊगंज जिले के कैलाशपुर में दरिंदों ने महिला के साथ गैंगरेप करने के बाद गुप्तांग में लकड़ी डाल दिया था साथ ही महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसको मौत के घाट उतार दिया था दरिंदों ने दरिंदगी की हद को पार करते हुए महिला के पैर में कील ठोंककर रस्सी से बांध दिया था लेकिन अभी तक परिजनों को न्याय नहीं मिला है न्याय पाने के लिए परिजन दर-दर भटक रहे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने आरोपियों का बचाव करते हुए एक नाबालिग को आरोपी बना कर वास्तविक आरोपियों को बचाया है। जिसके बाद पीड़ित परिवार के समर्थन में अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी एक बार पुनः आगे कदम उठाया और आज पीड़ित परिवार सहित कलेक्टर और एसपी से मुलाकात करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है वहीं पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने पर अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। तो दूसरी तरफ मृतिका के परिजनों ने कलेक्टर से इच्छामृत्यु की माग की है।

Leave a Comment

Read More

कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन व शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की मांग की