Search
Close this search box.

भगवान निषाद राज की झांकी पर जेसीबी मशीनों द्वारा फूल बरसाकर किया गया भव्य स्वागत

भगवान निषाद राज की झांकी पर जेसीबी मशीनों द्वारा फूल बरसाकर किया गया भव्य स्वागत

प्रभु श्रीराम के साथ निषादराज की मित्रता एक प्रेरणादायक मिसाल: आकाश राजपूत

आकाश सिंह राजपूत ने बजाई लेजम… अखाड़े पर दिखाए कर्तव्य

जैसीनगर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रभु श्री राम के सखा निषादराज का जन्मोत्सव जैसीनगर रैकवार समाज ने हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया।मुख्य कार्यक्रम जैसीनगर के मंगल भवन प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि आकाश सिंह राजपूत और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए जिन्होंने भगवान निषादराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ प्रहलाद रैकवार, कुलदीप रैकवार और बृजेश रैकवार बृजेंद्र रैकवार ने मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनकर भव्य स्वागत।

कार्यक्रम में समाज के सभी वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया, छोटी बच्ची डिंपल रैकवार ने “मेरे प्रभु श्री राम आए हैं” भजन पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। जिला सतर्कता समिति सदस्य नरेंद्र डब्बू आठिया ने अपनी ओर से समाज के निषादराज अखाड़े को 5 हज़ार रूपये की अखाड़े की lसामग्री भेंट की जिस रैकवार समाज ने नरेंद्र डब्बू आठिया का शाल श्रीफल से सम्मान किया

प्रभु श्री राम के साथ निषाद राज की मित्रता एक प्रेरणादायक मिसाल: आकाश राजपूत

आकाश सिंह राजपूत ने निषादराज और भगवान श्री राम की मित्रता का उदाहरण देते हुए कहा कि निषादराज की मित्रता और सेवा भाव सामाजिक सद्भाव की एक प्रेरणादायक मिसाल हैं उन्होंने कहा कि जैसे निषादराज की प्रभु श्री राम से मित्रता थी ऐसी ही आपकी और हमारी मित्रता हैं। साथ ही उन्होंने कहा निषादराज श्रृंगवेरपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश के राजा थे जब राम सीता,लक्ष्मण बनवास के लिए निकले तो निषादराज ने उनकी मदद की उन्हें गंगा नदी केवट के सहयोग से पार करवाई, वनवास के बाद प्रभु राम अपने मित्र निषादराज के यहां रुके। स्थानीय पत्रकार बृजेंद्र रैकवार ने प्रभु श्री राम और निषादराज और केवट द्वारा द्वारा भगवान राम मां सीता लक्ष्मण को नाव से गंगा पार कराने की प्रतीकात्मक फोटो भेंट की। 14 साल की राधिका रैकवार ने अपने हाथों से बनाई भगवान निषादराज का स्केच चित्र आकाश सिंह राजपूत को भेंट किया। आकाश सिंह राजपूत ने रैकवार समाज को भगवान निषादराज जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।

जेसीबी मशीन से फूल बरसा कर शोभायात्रा का स्वागत

मंगल भवन प्रांगण से गाजे बाजे अखाड़े डीजे के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई, शोभा यात्रा में ट्रैक्टर पर संजीव नाव पर बैठे भगवान श्रीराम, मां सीता लक्ष्मण,केवट द्वारा गंगा पार कराते हुए झांकी सजाई गई थी,वहीं घोड़ा बग्गी पर भगवान निषादराज विराजमान थे,बस स्टैंड पर झांकी पर जेसीबी मशीनों द्वारा फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया गया,वही गम्मत पार्टी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर आकाश सिंह राजपूत खुद को रोक ना सके और उन्होंने भी कलाकारों के साथ जमकर थिरके और रैकवार समाज की प्राचीन परंपरा की काफी तारीफ की,वहीं निषादराज अखाड़े के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाए। आकाश सिंह राजपूत ने अखाड़े के कलाकारों के साथ लेजम बजाई हैं। वही शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस मंगल भवन में आकर समाप्त हुई,इस दौरान जगह-जगह स्थानीय नागरिकों ने फूल बरसा कर शोभायात्रा का स्वागत किया, जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा जलपान की भी व्यवस्था की गई थी जिसके लिए रैकवार समाज ने सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच संचालन जयदीप रैकवार ने किया।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित

निषादराज जयंती कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, जिला सतर्कता समिति सदस्य नरेंद्र डब्बू आठिया जैसीनगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सनिल सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष क्रांति पटेल, संदीप बडोनिया, गणेश गौर प्रहलाद प्रजापति, अमोल घोषी, निरंजन सिंह राजपूत, रविंद्र ठाकुर, नीरज राजपूत,गजबान ठाकुर मोहित ठाकुर विनोद साहू संजय नामदेव,मनीष नामदेव, लक्ष्मण पटेल विश्वजीत राजपूत, तुलसीराम घोषी, सागर रैकवार समाज से प्रहलाद रैकवार,मनमोहन रैकवार,नारायण रैकवार,इंजिनियर उमेश रैकवार,उमाशंकर रैकवार, भगवानदास रैकवार,जैसीनगर रैकवार समाज अध्यक्ष डॉक्टर प्रहलाद रैकवार, निषादराज समिति अध्यक्ष कुलदीप रैकवार, बलराम प्रसाद रैकवार,किशोरी लाल नन्दराम रैकवार,बृजेश रैकवार, अरविंद रैकवार विकास रैकवार,सानू रैकवार,संजय रैकवार, ओमप्रकाश रैकवार देवेंद्र रैकवार बिलहरा,सोनू रैकवार, शरद रैकवार, माधुरी रैकवार, सरस्वती रैकवार, ज्योति रैकवार,सोना रैकवार, संतोषी रैकवार सहित बड़ी संख्या में जैसीनगर और आसपास ग्रामीण अंचलों से आए रैकवार समाज के महिला -पुरुष युवाजन शामिल हुए।

Leave a Comment

Read More