Search
Close this search box.

विधायक लारिया ने दिल्ली प्रवास पर की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात

विधायक लारिया ने दिल्ली प्रवास पर की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात
(क्षेत्र के जनहित की आवश्यक मांगों को पूर्ण कराने किया अनुरोध)
नईदिल्ली/02.03.2025
बुधवार को दिल्ली प्रवास के दौरान नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े के साथ देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र के जनहित की प्रमुख मांगों को पूर्ण कराने का अनुरोध किया।
विधायक लारिया ने रक्षा मंत्री श्री सिंह को छावनी परिषद, सागर को नगरीय निकाय में विलय करने में आ रही कठिनाइयों से अवगत कराया।
विधायक लारिया ने अवगत कराया कि छावनी परिषद, सागर को नगरीय निकाय में शामिल करने की प्रक्रिया को जिला प्रशासन द्वारा रक्षा मंत्रालय के समक्ष संशोधित प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया गया किंतु विलय प्रक्रिया में एक अतिरिक्त शर्त जोड़ दी कि इस संपूर्ण क्षेत्र का विलय नगरीय निकाय को किया जाएगा लेकिन भूमि स्वामी रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ही रहेगा जिस पर राज्य सरकार को आपत्ति है क्योंकि इस शर्त से केवल राज्य सरकार को प्रस्तावित क्षेत्र की साफ-सफाई, पेयजल एवं कर संग्रह का ही अधिकार मिलेगा। भूमि पर राज्य सरकार का अधिकार न होने के कारण किसी भी प्रकार का विकास कार्य एवं केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। जिससे इस विलय प्रक्रिया का कोई अर्थ नहीं निकलेगा।
विधायक लारिया ने रक्षा मंत्री से कृषि लैंड, बंगला एवं सार्वजनिक ओपन लैंड के साथ मार्जर कराये जाने का अनुरोध किया।
इसी अनुक्रम में बुधवार को विधायक लारिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से भेंट कर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीना-कटनी रेलवे सेक्शन के कि.मी. 1059/2-3 में समपार क्रमांक-32 पर आरओबी निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने, सागर से नागपुर सीधी ट्रेन चलाएं जाने एवं कोविड काल में क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर ठहराव वाली पूर्व ट्रेनों का पुन: ठहराव कराए जाने व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुए स्वीकृत कराने की मांग कर अनुरोध किया।
विधायक लारिया के अनुरोध पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मांग-पत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए उक्त कार्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता व सहयोग हेतु आश्वस्त किया।

Leave a Comment

Read More