Search
Close this search box.

हाई स्कूल भवन अंचल के बच्चों के अनगिनत सपनों की बुनियाद बनेगा-विधायक प्रदीप लारिया

हाई स्कूल भवन अंचल के बच्चों के अनगिनत सपनों की बुनियाद बनेगा-विधायक लारिया
(विधायक लारिया के अथक प्रयासों से स्वीकृत 1करोड़ 47 लाख रू.की लागत से बनने वाले स्कूल भवन का भूमिपूजन सम्पन्न)
सागर/03.04.2025
नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने गुरुवार को विधानसभा अंतर्गत ग्राम डुंगासरा में 1करोड़ 47 लाख रु. की लागत से बनने वाले हाई स्कूल भवन का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष की बात है कि अब यहां हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह स्कूल भवन अंचल के बच्चों के अनगिनत सपनों की बुनियाद बनेगा। उन्होंने लोक निर्माण के अधिकारियों के साथ ठेकेदार को निर्देशित किया कि निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह निर्माण बच्चों से जुड़ा है इसमें गुणवत्ता सबसे अच्छी होनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास मूलक कार्यों के विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
क्षेत्र में विकास कार्यों को नई ऊंचाई देने के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करने के लिए हम संकल्पित है।
इस अवसर पर मकरोनिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी- कार्यकर्ता, सरपंचगण, ग्रामवासी, शिक्षक एवं बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहें।

Leave a Comment

Read More