Search
Close this search box.

गरीबों की सेवा करना भगवान की सेवा करने के समान है-अविराज सिंह

गरीबों की सेवा करना भगवान की सेवा करने के समान है-अविराज सिंह

ललोई में नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया

मालथौन किला प्रांगण में माता रानी को छप्पन भोग अर्पित किया

मालथौन। गुरुवार को भाजपा युवा नेता अविराज सिंह ने राज बाबा मंदिर से मुख्य मार्ग तक नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। इसके पश्चात युवा नेता अविराज सिंह ने मालथौन के किला प्रांगण स्थित महाकाली मंदिर में माता रानी को छप्पन भोग अर्पण किया। उन्होंने उपस्थित भक्तजनों के साथ माता रानी की आरती कर क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की माता रानी से प्रार्थना की।

रजबाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित सीसी रोड के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा युवा नेता अविराज सिंह ने कहा कि, ग्राम ललोई में अकेले आपके भूपेन्द्र भैया के प्रयास से 3 करोड़ 54 लाख के विकास कार्य हुए है। और मुझे यह भी बोलते हुए खुशी हो रही है, ऐसे विकास कार्य जिनकी सभी को आज से यह उम्मीद थी, चाहे हाईस्कूल की बाउण्ड्री बाल हो, नये स्कूल का भवन हो, ऐसे विकास कार्य ललोई में निरंतर होते रहेंगे। इसी के साथ सभी समाज के अनेकों सामुदायिक भवनों, मंदिरो का निर्माण अपनी विधानसभा में हुआ है। अपनी विधानसभा में देश में 55 हजार आवासों का निर्माण हो चुका है, 60 हजार बहनें लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रही है, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 2013 से आज की तारीख तक 2 हजार शादियां हो चुकी है। 16 अप्रैल 2025 को भूपेन्द्र भैया पुनः मुख्यमंत्री कन्यादान योजनातर्गत खुरई विधानसभा में विवाह आयोजित करा रहे है। जिसके फार्म आप भर सकते है, और अपने बच्चों के विवाह करा सकते है।

उन्होंने कहा कि जितना विकास अपनी विधानसभा में 50 वर्षो में नहीं हुआ उतना विकास 10 वर्षो में आपके भूपेन्द्र भैया ने करके दिखाया है और इस विकास की सोच को भी अपनी विधानसभा में बढ़ाया है। और जब मैं बड़े विकास कार्यो की बात करना हूॅं,तो बीना नदी सिचाई परियोजना का पानी अगले वर्ष सबके खेतों और खलिहानों तक पहुॅंच जाएगा। अपनी विधानसभा मप्र की कुछ विधानसभाओं में से एक होगी जहां पर सिचाई की 100 प्रतिशत व्यवस्था होगी। और इसी के साथ पीने का अच्छा पानी आपको मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जिस दिन इस राष्ट्र में, राष्ट्र के पद से नागरिक में सेवा भाव स्थापति हो जाएगा तो उस भारत अपने आप विश्व गुरू बन जाएगा। जब संस्कृति के बारे में बात होती है तो देश के सबसे बड़े महोत्सव में से एक डोहेला महोत्सव अपनी खुरई विधानसभा में आयोजित होता है। जिसमें देश के जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देते है। स्वामी विवेकानंद जी ने बोला था कि गरीबों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के समान है। हम ऐसे धर्म का हम हिस्सा है जिसमे हर चीज वृक्ष, आकाश, धरती, जल, वायु, अग्नि पूज्य है, इसी के साथ सबसे बड़ी पूजा जो अपने धर्म में मानी गई है वह है जनसेवा और गरीबों की सेवा मानी गई है। इसलिए हमें जनसेवा करनी चाहिए।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष बुंदेल सिंह बुंदेला, मण्डल अध्यक्ष नीतीश यादव, बादल सिंह, राजकुमार रिछारिया, संदीप वैध, गजेन्द्र सिंह, बंटी पिठौरिया, प्रान सिंह ठाकुर, राजकुमार अहिरवार, निरंजन सिंह ठाकुर, सचिन गुप्ता सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारीगण, भाजपा नेता, युवा नेता सहित श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

मीडिया कार्यालय
दिनांकः 03/04/2025

Leave a Comment

Read More