Search
Close this search box.

विधायक प्रदीप लारिया के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने नरयावली क्षेत्र के विकास मुद्दों पर एवं पीड़ितों को त्वरित मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सहायता

विधायक लारिया के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने नरयावली क्षेत्र के विकास मुद्दों पर एवं पीड़ितों को त्वरित मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सहायता राशि स्वीकृत कर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी
भोपाल/07.04.2025
सोमवार को भोपाल प्रवास के दौरान नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी से मुलाकात कर व्यापक जनहित को दृष्टिगत करते हुए क्षेत्र की प्रमुख मांगों को पूरा कराने का निवेदन किया।
विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से नगर पालिका परिषद, मकरोनिया में स्वयं के स्थाई पेयजल स्रोत की संपूर्ण कार्य योजना (लागत 55 करोड़ रू.) स्वीकृत कराने, निर्माणाधीन कड़ान मध्यम सिंचाई परियोजना की पुनरीक्षित प्राक्कलन को पुनसधिकार समिति में सम्मिलित कर स्वीकृत प्रदान कराने, सेतु बंधन योजना (CRIF) अंतर्गत मकरोनिया चौराहे पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य का पुनरीक्षित फ्लाई ओवर की लंबाई बढ़ाने एवं मकरोनिया को अनुविभागीय कार्यालय (राजस्व) स्थापित कराने का अनुरोध किया।
विधायक लारिया के अनुरोध पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु यथोचित सहायता का आश्वासन दिया।
इस दौरान विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री जी से बीएमसी, सागर में इलाज के दौरान पैर जल जाने से मृत क्षेत्र की सौम्या पिता श्री अरुण अहिरवार, निवासी सनोधा को आर्थिक सहायता राशि एवं कृषि कार्य के दौरान करंट लगने से मृत भूपेंद्र पिता श्री सुरेश यादव, निवासी तोड़ा गौतमिया को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत कराने के निवेदन पर डॉ.मोहन यादव जी पीड़ितों के आश्रितों को त्वरित दो-दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत कराने के आदेश जारी किये।
विधायक लारिया ने विकास मुद्दों पर एवं सीएम रिलीफ फंड से क्षेत्र के पीड़ित परिजनों को त्वरित सहायता प्रदान कराने मुख्यमंत्री की सकारात्मक पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Read More