Search
Close this search box.

स्मार्ट सिटी कैमरों की फुटेज के आधार पर डिग्री कॉलेज रोड में अवैध पार्किंग कर खड़ी कुल 3 बसों पर की गई चालानी कार्यवाही

स्मार्ट सिटी कैमरों की फुटेज के आधार पर डिग्री कॉलेज रोड में अवैध पार्किंग कर खड़ी कुल 3 बसों पर की गई चालानी कार्यवाही

यातायात को सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी से की जा रही सतत निगरानी

सागर दिनांक 28 अप्रैल 2025

सागर शहर की यातायात व्यवस्था को दिन प्रति दिन और बेहतर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी और नगर निगम प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं। नागरिकों को सड़कों पर आने-जाने की ट्रेफिक जाम से मुक्त बेहतर सड़क सुविधा मिले और वाहनों का निर्वाध आवागमन सुनिश्चित हो, इसे ध्यान में रखते हुए सड़कों का सुव्यवस्थित चौड़ीकरण कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है। डिग्री कॉलेज रोड का सुव्यवस्थित चौड़ीकरण कार्य लगभग पूर्ण होने के बाद भी कुछ बस ऑपरेटर्स द्वारा यहां अवैध रूप से बसों को रात-रात भर हल्टिंग के दौरान खड़ा किया जाता है सागर स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर में इंटिग्रेट कैमरों की मदद से उक्त बसों की अवैध पार्किंग के फुटेज साक्ष्य एकत्र कर पुलिस विभाग को सूचित किया गया। फुटेज के आधार पर ऐसे बस ऑपरेटर्स की कुल 3 बसों पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही सुनिश्चित कराई गई। डिग्री कॉलेज सहित शहर की सड़कों पर वाहनों की अवैध पार्किंग प्रतिबंधित है। आईसीसीसी के कैमरों से सतत निगरानी करते हुए ऐसे सभी वाहनों की फुटेज और आरटीओ डिटेल का डाटा बनाकर पुलिस विभाग के माध्यम से चालानी कार्यवाही की जा रही है।

निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा की अपने-अपने वाहनों को व्यवस्थित जगह पर पार्क करें, सड़कों पर यहां-वहां वाहन पार्क कर यातायात व्यवस्था को बाधित न करें। शहर में यातायात दवाब लगातार बढ़ने के साथ-साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए स्थल उपलब्धता अनुसार सड़कों का चौड़ीकरण निरंतर किया जा रहा है। सड़कों पर आवागमन सुगम हो इसके लिए सड़कों पर सम्पूर्ण चौड़ाई तक वाहनों के आने जाने की जगह उपलब्ध रहना चाहिए। कुछेक वाहनों के सड़क पर देर तक पार्क होने से धीरे धीरे वह स्थल अवैध पार्किंग बन जाता है और 1-2 से बढ़कर कई वाहन नियमित पार्क होने लगते हैं साथ ही रेहड़ी ठेला आदि को भी यहां खड़े होने के लिए स्थल मिलता है। इससे धीरे धीरे आगे चलकर रहवासियों को आने जाने में असुविधा होती है ट्रेफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है। ऐसे सभी स्थलों की निगरानी कर अवैध रूप से पार्क वहनो की फुटेज के माध्यम से वाहन मालिकों पर चालानी कार्यवाही की जायेगी। सभी नागरिक अपने वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग में लगाकर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम और बेहतर बनाने में सहयोगी बने। यातायात बाधित करने वाले अवैध पार्क वाहनों और रोडों पर अव्यवस्था फैलाने वाले दुकानदान, व्यापारियों पर चालानी कार्यवाही लगातार की जायेगी।

Leave a Comment

Read More

कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन व शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की मांग की