Search
Close this search box.

विधायक प्रदीप लारिया ने सानोधा उपद्रव मामले में मुख्यमंत्री से की मुलाकात, निर्दोषों पर हुई कार्यवाही पर पुनः विवेचना कराने किया अनुरोध

विधायक लारिया ने सानोधा उपद्रव मामले में मुख्यमंत्री से की मुलाकात, निर्दोषों पर हुई कार्यवाही पर पुनः विवेचना कराने किया अनुरोध
भोपाल/28.04.2025
नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी से मुलाकात कर विधानसभा अंतर्गत सानोधा में हुऐ उपद्रव के मामले में निर्दोष युवकों पर एफ.आई.आर.कर आरोपी बनाए जाने के मामले में चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री यादव से किसी भी निर्दोष को आरोपी न बनाये जाने की एवं प्रकरण की पुनः विवेचना कराने का अनुरोध किया।
सी.एम.यादव ने विधायक लारिया को आश्वस्त किया कि किसी भी निर्दोष को आरोपी नहीं बनाया जाऐगा।
इस दौरान विधायक लारिया ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की।

Leave a Comment

Read More

कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन व शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की मांग की