
भगवान परशुराम जी के प्राकट्योत्सव अक्षय तृतीया के आज एक दिन पूर्व आज शहर में विप्र बंधुओं द्वारा वाहन रैली का आयोजन किया गया।
वाहन रैली के तीनबत्ती पहुंचे ही शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में विप्र बंधुओं का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया।
स्वागत कर्ताओं वरिष्ठ कांग्रेसी जितेन्द्र रोहण,लल्ला यादव,अंकुर यादव,रवि जैन, अन्नू घोषी,तरूण सैनी,लकी पंडा,आकाश नामदेव,लखन पटेल,संतोष सेन,परख शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 21