
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह अपनी भव्यता एवं दिव्यता के साथ संपन्न हो — विधायक लारिया
( विधायक लारिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक)
सागर/29.04.2025
नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद, मकरोनिया के सभागार में नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम जो 5 मई 2025 को रजाखेड़ी बजरिया में आयोजित होना है उसकी तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की।
विधायक लारिया ने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के कन्या विवाह सम्मेलन में लगभग 700 वर-वधु परिणय बंधन में बनने जा रहे है। इस वृहद आयोजन में होने वाली सहभागिता एवं ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की आवश्यकता होगी। विभागवार जिम्मेदारी तय कर कार्य विभाजन होने से कार्यक्रम अपनी भव्यता एवं दिव्यता के साथ गरिमामय संपन्न होगा।
एसडीएम अदिति यादव ने विभागवार कार्य विभाजन कर अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन कर आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया।
बैठक में तहसीलदार सागर ग्रामीण सुनील वर्मा, नायाब तहसीलदार ऋतु राय,नायब तहसीलदार लालवानी, सीएमओ मकरोनिया पवन कुमार शर्मा, सीएमओ कर्रापुर मनीष परते, नपा अध्यक्ष मकरोनिया मिहीलाल,मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, टीआई मकरोनिया रविंद्र चौहान, सागर जनपद सीईओ अजय कुमार वर्मा,राहतगढ़ जनपद एपीओ सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए।