
क्षत्रिय खंगार राजवंश प्रगति समिति द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट सामाजिक कार्य अनुकरणीय-विधायक लारिया
सागर/30.04.2025
बुधवार को नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने स्तुति गार्डन, गोपालगंज पहुंच कर क्षत्रिय खंगार राजवंश द्वारा आयोजित गोवा वीरांगना सहोद्राबाई राय की 106वीं जन्म जयंती पर शौर्य दिवस समारोह, युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान कार्यक्रम में सहभागिता की।
क्षत्रिय खंगार राजवंश प्रगति कल्याण समिति के सम्मानीय पदाधिकारियों द्वारा विधायक लारिया का पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि समिति द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने युवक युवती परिचय सम्मेलन में पधारे नवयुगलों को एवं प्रतिभावान मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
आयोजन में जिलेभर से क्षत्रिय खंगार राजवंश स्वजातीय बंधुओ ने बड़ी संख्या में सहभागिता दर्ज की।