Search
Close this search box.

पुलिस चौकी मण्डी बामौरा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो घंटे के भीतर बोलने एवं सुनने में असमर्थ लापता 10 वर्षीय बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया


थाना आगासौद, जिला सागर (म.प्र.)

दिनांक: 02 मई 2025

पुलिस चौकी मण्डी बामौरा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो घंटे के भीतर बोलने एवं सुनने में असमर्थ लापता 10 वर्षीय बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

दिनांक 02.05.2025 को लगभग दोपहर 3:00 बजे थाना आगासौद के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी मण्डी बामौरा क्षेत्र से एक 10 वर्षीय नाबालिग बालिका, जो बोलने एवं सुनने में असमर्थ है, अपने निवास स्थान से अचानक लापता हो गई थी। बालिका के परिजनों द्वारा तत्परता के साथ उक्त घटना की सूचना पुलिस चौकी मण्डी बामौरा को दी गई।

पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा दिनांक 01.05.2025 से 30.05.2025 तक गुमशुदा नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक  सागर विकाश शाहवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक बीना  संजीव उईके के निर्देशन में समस्त क्षेत्रीय पुलिस इकाइयों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए थे।

प्राप्त सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए चौकी मण्डी बामौरा द्वारा श्रीमान एस.डी.ओ.पी. बीना  नीतेश पटेल एवं थाना प्रभारी आगासौद निरीक्षक नितिन पाल को सूचित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक खोजी दल गठित कर तुरंत तलाश प्रारंभ की गई।

दल द्वारा सतत प्रयासों एवं गहन खोजबीन के पश्चात उक्त बालिका को कैथोरा रेलवे स्टेशन के समीप सुरक्षित दस्तयाब किया गया। तत्पश्चात, बालिका को सकुशल उसके परिजन के सुपुर्द किया गया।

इस सराहनीय एवं संवेदनशील कार्यवाही में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा:

निरीक्षक नितिन पाल, थाना प्रभारी आगासौद

प्रधान आरक्षक 230 सुशील सिंह चौहान

आरक्षक 1656 धीरेन्द्र सिंह

आरक्षक 1062 रोहित विश्वकर्मा

समस्त अधिकारीगणों की तत्परता, संवेदनशीलता एवं सजगता के कारण एक मासूम बालिका को संभावित खतरे से बचाया जा सका तथा परिजनों को राहत प्रदान की गई।
सागर पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं सहायता हेतु सदैव तत्पर है।

Leave a Comment

Read More

कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से की मुलाकात : पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में उन्नयन व शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की मांग की